आध्यात्मिक मंगल प्रवेश

संस्थाएं

आध्यात्मिक मंगल प्रवेश

मुनि कुलदीप कुमारजी ठाणा 2 का ने तेरापंथ भवन, कांदिवली में मंगल प्रवेश हुआ। गणतंत्र दिवस पर मुनिश्री ने प्रेरणा देते हुए कहा कि आज गणतंत्र दिवस है, यह वह दिन है जब हमारे देश में संविधान लागू हुआ था, और यह प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का विषय है। हमारे तेरापंथ धर्मसंघ का संविधान मर्यादा एवं अनुशासन पर आधारित है, जिसे महामना भिक्षु ने लिखा और जयाचार्य ने महोत्सव का रूप दिया। इसी भवन में आगामी मर्यादा महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिकाधिक सहभागिता की प्रेरणा दी गई। मुनि मुकुलकुमारजी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुंबई सभा अध्यक्ष माणक धींग ने स्वागत वक्तव्य दिया। श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के मंत्री प्यारचंद मेहता, कांदिवली सभा के अध्यक्ष ज्ञानमल भंडारी, मलाड सभा के मंत्री सुरेश धोका, तेयुप कांदिवली के राकेश सिंघवी, तेयुप मलाड के जयंती, महिला मंडल कांदिवली एवं मलाड की ओर से विभा श्रीश्रीमाल ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मुंबई सभा के मंत्री दिनेश सुतरिया ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही।