
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल, उदयपुर द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सायफन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उदयपुर में 70 जरूरतमंद बच्चों को नए स्कूल बैग वितरित किये गए। महिला मंडल द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। आयोजन में परिषद के मंत्री साजन मांडोत, पदाधिकारी, किशोर मंडल प्रभारी अंकित रूनवाल, महिला मंडल अध्यक्षा सीमा बाबेल, मंत्री ज्योति सहित था महिला मंडल के सदस्यों की उपस्थिति रही।