76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद् साउथ कोलकाता एवं तेरापंथ किशोर मंडल साउथ कोलकाता के सदस्यों ने तेरापंथ भवन साउथ कोलकाता में साउथ सभा, टीपीएफ, तेरापंथ महिला मंडल एवं कन्या मंडल के साथ मिलकर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, साउथ कोलकाता के अध्यक्ष विनोद चोरड़िया ने ध्वज फहराकर देश के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तेयुप साउथ कोलकाता के अध्यक्ष मोहित बैद, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंघी, टीपीएफ के अध्यक्ष नरेंद्र सिरोहिया तथा तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा पदमा कोचर ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा के सहमंत्री मनोज दूगड़ ने कुशल संचालन करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं श्रावक समाज का आभार व्यक्त किया।