76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन

अभातेममं के निर्देशन में गणतंत्र दिवस पर बोलाराम गवर्नमेंट स्कूल में कन्या सुरक्षा सर्कल एवं स्तंभ पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद ने कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूल की प्रिंसिपल बी. सुनीता ने महिला मंडल की बहनों का स्वागत किया। उपाध्यक्ष अंजू चौरडिया ने गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महिला मंडल की ओर से 350 बच्चों को जुराब व बिस्किट वितरित किए गये। कार्यक्रम में महिला मंडल सदस्यों की उपस्थिति रही। बोलाराम के अनिल कातरेला का विशेष सहयोग रहा।