
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जैन समुदाय में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य और पोषण शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शिविर की शुरुआत साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के मंगलपाठ से हुई। यह शिविर श्री स्थानकवासी जैन संघ, डी.वी. कॉलोनी में आयोजित किया गया। शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। होम्योपैथ और पोषण विशेषज्ञ डॉ. श्वेता मेहता ने शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया। सभी आयु वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया और अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए व्यक्तिगत सुझाव प्राप्त किए। कार्यक्रम में नेशनल टीम से ऋषभ दुगड़ और स्थानीय टीम से अध्यक्ष विरेंद्र घोषल, मंत्री निखिल कोटेचा, सह-मंत्री वर्षा बैद, शिखा सुराना की उपस्थिति रही।शिविर में लगभग 41 प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया।