
76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन
अभातेममं के निर्देशानुसार नवनिर्मित महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्कल एवं बेंच स्थल पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्षा बॉबी जैन ने तेरापंथ समाज की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। अध्यक्ष बॉबी जैन ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे लिए बहुत गर्व एवं खुशी की बात है कि कन्या सुरक्षा सर्कल एवं बेंच स्थल पर हमें गणतंत्र दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। वरिष्ठ श्रावक एवं उपासक ओमप्रकाश जैन, खुशबू जैन ने अपने विचार रखे। सुमधुर गायिका सुभद्रा जैन ने देश भक्ति गीत का संगान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कृष्णा जैन ने किया।