नूतन गृह प्रवेश
अहमदाबाद
जितेंद्र कुमार जयचंद बोथरा का जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश करवाया गया। संस्कारक आनंद बोथरा, प्रकाश धींग एवं वीरेंद्र सालेचा ने मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलभावना पत्रक स्थापित कर गृह प्रवेश विधि को संपादित किया। पारिवारिक महिलाओं ने सुमधुर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। तेयुप मंत्री कपिल पोखरना ने बोथरा परिवार को शुभकामनाएँ प्रेषित की। तेयुप की ओर से बोथरा परिवार को प्रशस्ति पत्र के साथ मंगलभावना पत्रक भेंट दी गई। कार्यक्रम में तेयुप उपाध्यक्ष पंकज घीया एवं कार्यसमिति सदस्य पीयूष बोथरा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संस्कारक आनंद बोथरा ने किया। बोथरा परिवार से जयचंद बोथरा ने तेयुप एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।