
कैंसर अवेयरनेस कैंप एवं सेमिनार
अभातेममं के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा राजस्थान हॉस्पिटल, शाहीबाग एवं उत्तर क्षेत्र के डी. केबिन में सेमिनार एवं नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप एवं सेमिनार का शुभारंभ डॉ. मुनि मदन कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से हुआ। अध्यक्ष हेमलता परमार ने सभी का स्वागत करते हुए वर्षभर आयोजित कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में मेमोग्राफी एवं पैप टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। मुनि मदन कुमार जी ने प्रेक्षाध्यान, व्यायाम, श्रम एवं संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. राजदीप गुप्ता ने बताया कि महिलाओं में मुख्य रूप से दो प्रकार के कैंसर – सर्वाइकल कैंसर और यूट्रस कैंसर अधिक पाए जाते हैं। यदि समय-समय पर स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाए और नियमित रूप से चेकअप करवाया जाए, तो प्रारंभिक अवस्था में ही इस बीमारी से बचाव संभव है। कैंसर का एक प्रमुख कारण मोटापा भी है, जिससे बचने के लिए नियमित व्यायाम और संतुलित आहार को अपनाना आवश्यक है। डॉ. चंद्रिका बेन ठक्कर का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि तनाव भी कैंसर का एक मुख्य कारण है, जिस पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। राजस्थान हॉस्पिटल की राजश्री खीमेसरा ने अभातेममं एवं तेरापंथ महिला मंडल अहमदाबाद की सराहना करते हुए कहा कि यह मंडल अत्यंत सक्रिय है और कैंसर को जड़ से समाप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।
मंडल अध्यक्ष हेमलता परमार एवं पदाधिकारी टीम द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कैंप में अभातेममं कार्यसमिति सदस्य वर्षा लूनिया, संरक्षिका, परामर्शक गण, पदाधिकारी बहनें, कार्यसमिति सदस्य, समिति सदस्य एवं भाईयों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहमंत्री सरिता लोढ़ा एवं प्रचार-प्रसार मंत्री श्वेता लूनिया ने किया। शाहीबाग में मंत्री बबीता भंसाली एवं उत्तर क्षेत्र में सहमंत्री सरिता लोढ़ा ने आभार व्यक्त किया।