संपूर्ण स्वास्थ्य प्रोफाइल जांच शिविर का आयोजन

संस्थाएं

संपूर्ण स्वास्थ्य प्रोफाइल जांच शिविर का आयोजन

भारत गणराज्य के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद राजराजेश्वरीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, डेंटल एवं आई केयर आर. आर. नगर एवं केन्गेरी में कमलेश भरत डूंगरवाल परिवार (मार्गदर्शन फाउंडेशन) के सहयोग से संपूर्ण स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर 'संजीवनी' जिसमें सीबीसी, एफबीएस, हचबीए 1सी, लिपिड प्रोफाइल, किडनी फंक्शन टेस्ट, कैल्शियम, फॉस्फोरस, लिवर फंक्शन टेस्ट, थायराइड फंक्शन टेस्ट, विटामिन डी, विटामिन बी 12, कैंसर स्क्रीनिंग प्रोफाइल आदि 44 वाइटल पैरामीटर की जांच का आयोजन 76% छूट पर किया गया। सामूहिक नवकार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण कर शिविर की शुरुआत की गई।
अध्यक्ष बिकाश छाजेड़ ने सभी का स्वागत किया। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच करवा कर लगभग 263 लोग (आर आर नगर में 207 एवं केंगेरी में 56) लाभान्वित हुए। शिविर को सफल बनाने में तेयुप मंत्री सुपार्श पटावरी, तेयुप पदाधिकारीगण, परामर्शक गण, कार्यसमिति सदस्य एवं एटीडीसी टीम का संपूर्ण सहयोग रहा।