
छात्रों के समग्र विकास के लिए विशेष पहल
मदुलीझार दक्षिण माचुआ गांव एलपी स्कूल में जीवन विज्ञान पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षिका ममता बंठिया ने 70 छात्रों और 7 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस सत्र में अणुव्रत समिति अध्यक्ष अनिल बेंगानी और जेसीआई के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सत्र में प्रशिक्षिका ममता बंठिया ने जीवन विज्ञान की प्रासंगिकता पर चर्चा की और इसके लाभ के बारे में विस्तार से समझाया।
उन्होंने छात्रों को शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक संतुलन, बौद्धिक विकास और भावनात्मक शुद्धि प्राप्त करने के सरल प्रयोगों से अवगत कराया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और मुख्य शिक्षक भी शामिल हुए। प्रधानाचार्य ने जीवन विज्ञान को छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए प्रशिक्षिका से अनुरोध किया कि यदि संभव हो, तो प्रतिदिन इस तरह के सत्र आयोजित किए जाएं।