
प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
सुजानगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला 'उड़ान एक कदम स्वावलंबन की ओर' का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में 'शासनश्री' साध्वी सुप्रभा जी एवं साध्वी मंजूयशा जी के सान्निध्य में किया गया। नमस्कार महामंत्र द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के अंतर्गत चॉकलेट बनाने का प्रशिक्षण महिला मंडल की बहन अंजू सेठिया द्वारा दिया गया।