श्रीउत्सव का आयोजन

संस्थाएं

श्रीउत्सव का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल पाली द्वारा श्रीउत्सव का भव्य आयोजन किया गया। तेरापंथ भवन में आयोजित इस उत्सव का उद्घाटन जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यूआईटी सेक्रेटरी डॉ. पूजा सक्सेना और अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य विनीता बैंगानी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में श्री संघ सभा अध्यक्ष रमेश मरलेचा, महासभा सदस्य गौतम छाजेड़, सभा अध्यक्ष भुरचंद तातेड़, तेयुप अध्यक्ष विपिन बांठिया सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। महिला मंडल अध्यक्ष सुषमा डागा और मंत्री सीमा मरलेचा ने अपनी पूरी कार्यकारिणी टीम के साथ आए हुए सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। कन्या मंडल संयोजिका तृप्ति तातेड़ और प्राची छाजेड़ ने जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री और डॉ. पूजा सक्सेना का तिलक लगाकर अभिनंदन किया।
जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर बनना चाहिए, क्योंकि आत्मनिर्भरता से न केवल वह स्वयं सशक्त होगी, बल्कि समाज के सशक्तिकरण में भी योगदान दे सकेगी। जिला कलेक्टर और यूआईटी सेक्रेटरी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला मंडल के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। श्रीउत्सव में पाली के साथ-साथ जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर और दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों से लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में लगभग 80 स्टॉल लगाए गए। श्रीउत्सव के आयोजन में की मुख्य संयोजिका बबीता सालेचा और दीपिका वेदमूथा के साथ महिला शक्ति का सक्रिय योगदान रहा।