
शिशु संस्कार बोध के परीक्षा परिणाम घोषित
भिवानी। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शिशु संस्कार बोध भाग एक और दो की वार्षिक परीक्षा के परिणाम तेरापंथ भवन, लोहड़ बाजार, भिवानी में घोषित किए गए। परीक्षा व्यवस्थापिका उपासिका मधु जैन ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बच्चों की ज्ञानशाला के प्रति लगन और प्रशिक्षिकाओं की मेहनत के लिए बधाई दी। सभा अध्यक्ष सन्मति कुमार जैन ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने बच्चों के उत्कृष्ट परिणामों की सराहना की। ज्ञानशाला संयोजक विजय जैन ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। हरियाणा सह संयोजिका विनीता जैन ने अपने वक्तव्य में अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से ज्ञानशाला भेजें और इसके सुचारू संचालन में सहयोग दें। बच्चों ने पूरे वर्ष में सीखी गई विभिन्न बातों की छोटी-छोटी प्रस्तुतियां दीं। बच्चियों ने ज्ञानशाला गीत प्रस्तुत किया। महिला मंडल अध्यक्षा सीमा जैन और मंत्री संस्कृति जैन ने भी बच्चों की प्रस्तुति और परीक्षा परिणाम की सराहना की।