आध्यात्मिक मंगल मिलन

संस्थाएं

आध्यात्मिक मंगल मिलन

महावीर भवन के परिसर में युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि दीप कुमार जी का मूर्ति पूजक सम्प्रदाय के आचार्य देवेंद्रसागर जी से मंगल मिलन और संयुक्त प्रवचन हुआ। आचार्य देवेंद्रसागर जी ने मौन के महत्त्व पर प्रवचन किया और मिलन के प्रसंग पर अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा – बहुत वर्ष पहले आचार्य श्री महाश्रमण जी से दिल्ली में मिलन हुआ था उसके बाद 2 वर्ष पूर्व बोरीवली में मिलन हुआ। आचार्य श्री बहुत मिलनसार हैं। वे जिनशासन की अद्भुत प्रभावना कर रहे हैं। उन्होंने मुनि दीप कुमार जी से कुछ दिन साथ में प्रवचन करने का, रहने का आग्रह किया।
मुनि दीप कुमार जी ने कहा- यह निर्ग्रन्थ प्रवचन ही सत्य है और अनुत्तर है। हम सौभागी हैं कि हमें जिन शासन प्राप्त हुआ है। संप्रदाय भेद है पर जिन शासन की बात हो वहां हम सब एक है।आचार्य श्री महाश्रमण जी जैन एकता पर बहुत बल देते हैं। हम सभी जिन शासन की प्रभावना में योगभूत बने। मिलन का प्रसंग आल्हादकारी है। यह मिलन तिरुवन्नामलै जैन समाज के लिए ऐतिहासिक प्रसंग बन गया।