
ज्ञानशाला परीक्षार्थियों का सम्मान
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा सिकंदराबाद के तत्वावधान में नगरत्रय में 21 ज्ञानशालाओं का सुचारू संचालन हो रहा है। इस वर्ष आयोजित ज्ञानार्थी परीक्षा में लगभग 265 बच्चों ने भाग लिया। शिशु संस्कार बोध परीक्षा (हैदराबाद स्तरीय) में भाग एक से पांच तक विभिन्न भागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सभा द्वारा सम्मानित किया गया। अपनी-अपनी इकाई ज्ञानशालाओं में टॉपर्स को मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया, और परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी ज्ञानार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वर्ष 2023 और 2024 में भाग-5 पूर्ण करने वाले सभी ज्ञानार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
सभा के तत्वावधान में परामर्शदाता अंजू बैद के मार्गदर्शन तथा आंचलिक संयोजक सीमा दस्साणी, सह संयोजक सरोज लोढ़ा और क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलछा के नेतृत्व में सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए। परीक्षा व्यवस्थापक सरिता नखत, क्षेत्रीय सहसंयोजक यशोदा कोठारी, सुरभि सिंघी, अरुणा भंडारी, उषा सुराणा और विभिन्न विभागों की संयोजिकाओं का विशेष योगदान रहा। सभा सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुशील संचेती, परामर्शक लक्ष्मीपत बैद, ज्ञानशाला विभाग संयोजक वीरेंद्र घोषल एवं अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।