ज्ञानार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

ज्ञानार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों के लिए ब्रेन बज़्ज़ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी प्रशिक्षिका बहनों द्वारा सामूहिक मंगलाचरण से हुई। मुंबई आंचलिक संयोजिका राजश्री कच्छारा एवं सह संयोजिका अंजू चौधरी, चंचल परमार और विनीता जैन की विशेष उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अल्का आच्छा एवं शीतल सिंघवी ने गेम की डोर संभाली, जबकि जॉन संयोजिका भावना सांखला ने पधारे हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और अपने भावों की सुंदर अभिव्यक्ति दी। हर्षा जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। सभी समूहों के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
मुख्य प्रशिक्षिका रेखा सिंघवी, स्वीटी धींग, मंजू सिंघवी, नीलम कोठारी और कल्पना चौरडिया का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सीमा सिंघवी एवं रूपल मेहता ने किया, जबकि आभार ज्ञापन सुनीता दक ने किया।