
ज्ञानशाला वार्षिक उत्सव का आयोजन
ज्ञानशाला का वार्षिकोत्सव सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी प्रमिलाकुमारी जी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र एवं साध्वीश्री के मंगल पाठ द्वारा हुआ। इसके बाद प्रशिक्षिकाओं ने तुलसी अष्टकम का संगान किया। महासभा उपाध्यक्ष संजय खटेड, महासभा सदस्य राजेंद्र खटेड, तेरापंथ युवक परिषद लाडनूं अध्यक्ष सुमित मोदी, तेरापंथ महिला मंडल लाडनूं मंत्री राज कोचर, अणुव्रत समिति लाडनूं संरक्षक शांतिलाल बैद, उपासिका सुशीला बाफना ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। ज्ञानशाला के संचालन में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुख्य भूमिका निभाती है। आज के इस कार्यक्रम में भी श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष राजेंद्र खटेड, मंत्री राकेश कोचर, कोषाध्यक्ष महेंद्र बाफना आदि की सम्मानजनक उपस्थिति रही। ज्ञानशाला की नन्ही पौध द्वारा योग-प्रणायाम की सुंदर प्रस्तुति दी गई साथ ही ज्ञानार्थियों द्वारा 'कैसे करे संस्कार का बीजारोपण' एक सुंदर नृत्य के माध्यम से बताया गया। इसके अतिरिक्त काया-6 को एक सुंदर नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया। साध्वी तेजस्वीप्रभाजी एवं साध्वी रोहिणीप्रभाजी ने भी रोचक प्रस्तुति दी। साध्वी प्रमिलाकुमारी जी के उद्बोधन से ज्ञानशाला को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। स्थानीय सभा द्वारा सभी प्रशिक्षिकाओं व ज्ञानार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्ञानशाला की सभी सक्रिय प्रशिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम का आभार व्यक्त ज्ञानशाला लाडनूं संयोजिका अनिता चौड़रिया ने किया एवं कार्यक्रम का सफल संयोजन ज्ञानशाला लाडनूं मुख्य प्रशिक्षिका सपना भंसाली ने किया।