परीक्षा के समय कैसे करें बेहतर पेरेंटिंग ?

संस्थाएं

परीक्षा के समय कैसे करें बेहतर पेरेंटिंग ?

दिल्ली। परीक्षा के समय में बच्चों के साथ ही माता-पिता भी तनाव ले लेते हैं। ऐसे में इस तनाव से दूरी बनाने के उपायों पर चर्चा के लिए आयोजित गोष्ठी में टीपीएफ दिल्ली की अध्यक्ष कविता बरड़िया ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता लाइफ कोच और काउंसलर रितु जैन ने पेरेंट्स को एग्जाम टाइम में तनाव मुक्त रहने के उपाय बताते हुए प्रयोग भी करवाए। उन्होंने तनाव कम करने के लिए आइस क्यूब हैक, 60 सेकेंड रिसेट, फन ब्रीथिंग एक्सरसाइज और ग्रेटिट्यूट जार के बारे में बताया। सत्र के अंत में जिज्ञासा-समाधान का क्रम भी रखा गया। टीपीएफ दिल्ली की ज्वाइंट सेक्रेटरी और फेमिना कन्वेनर स्वाति जैन ने कार्यक्रम का संयोजकीय दायित्व संभाला। कार्यक्रम में टीपीएफ के नेशनल वाइस प्रेजिडेंट विजय नाहटा, नेशनल फेमिना विंग कन्वेनर रक्षिता जैन, नेशनल फेमिना विंग को-कन्वेनर गरिमा बोथरा, टीपीएफ नॉर्थ जोन अध्यक्ष राजेश जैन, टीपीएफ नॉर्थ जोन सेक्रेटरी राहुल बोथरा, दिल्ली सभा से ललित लुणिया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सह मंत्री प्रीति दुगड़ ने आभार ज्ञापन किया।