एमबीडीडी ब्लड ऑन व्हील्स माह का समापन

संस्थाएं

एमबीडीडी ब्लड ऑन व्हील्स माह का समापन

अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप विजयनगर द्वारा आयोजित एमबीडीडी ब्लड डोनेशन एक मासिक कैंप 'ब्लड ऑन व्हील्स' का समापन डिविनिटी अपार्टमेंट के क्लब हाउस में हुआ। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक नवकार मंत्र के संगान से हुई। तेयुप विजयनगर के अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि विजयनगर टीम अभातेयुप द्वारा निर्देशित सेवा, संस्कार और संगठन के तीनों आयामों में कार्यरत रहते हुए संघ सेवा के लिए सतत प्रयासरत है और आगे भी रहेगी। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव 'ब्लड ऑन व्हील्स' के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 534 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अभियान का शुभारंभ अर्हम भवन प्रांगण से अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा की अध्यक्षता में हुआ था।
दक्षिण भारत एमबीडीडी प्रभारी अमित दक ने रक्तदान के क्षेत्र में विजयनगर की निरंतरता एवं सामाजिक भूमिका की सराहना की। सभा के उपाध्यक्ष भंवरलाल मांडोत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की। मासिक शिविरों में सहयोग देने हेतु लायंस ब्लड बैंक एवं मुख्य प्रायोजक बाबूलाल अशोक कुमार अमित दक परिवार का सम्मान किया गया। डिविनिटी अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष साई एवं उनकी पूरी टीम को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तेयुप विजयनगर के निवर्तमान अध्यक्ष राकेश पोखरणा, अभातेयुप परिवार, तेयुप विजयनगर के पदाधिकारी, परामर्शक सहित परिषद् सदस्य, संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं युवा शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अभियान में एमबीडीडी संयोजक विशाल दक एवं सह-संयोजक संजय बाफना, प्रदीप गांधी का विशेष श्रम रहा। रक्तदान शिविर के आयोजन में तेयुप विजयनगर परामर्शक दीपक भूरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री संजय भटेवरा ने किया।