
ज्ञानशालाओं में मर्यादा महोत्सव का आयोजन
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के तत्वावधान में हैदराबाद में संचालित 20 ज्ञानशालाओं में मर्यादा महोत्सव के महत्व पर अत्यंत उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों को प्रशिक्षिकाओं द्वारा मर्यादा महोत्सव के विषय में प्रशिक्षण दिया गया, जिसके माध्यम से मर्यादा महोत्सव के महत्व, इतिहास और प्रासंगिकता के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता के माध्यम से संपन्न हुआ। विजेता ज्ञानार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व बच्चों को मर्यादा महोत्सव की समझ विकसित करने के लिए एक वीडियो दिखाया गया, जिसे ज्ञानशाला की क्षेत्रीय संयोजिका संगीता गोलछा ने सरल भाषा में तैयार किया था। इस दौरान तेरापंथ धर्म संघ के नीति-नियमों और मौलिक मर्यादाओं की भी जानकारी दी गई।