भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् अहमदाबाद द्वारा भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन, शाहीबाग में मुनि धर्मरुचि जी, मुनि डॉ. मदनकुमार जी, मुनि जम्बूकुमार जी एवं मुनि मननकुमार जी के सान्निध्य में हुआ। विजय गीत एवं श्रावक निष्ठापत्र के वाचन के पश्चात तेयुप अहमदाबाद के अध्यक्ष पंकज घीया ने अपने स्वागत वक्तव्य में संपूर्ण समाज का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मुख्य वक्ता मुनि डॉ. मदनकुमार जी ने विस्तृत रूप में भिक्षु विचार दर्शन की मूल बातें उपस्थित श्रावक समाज के समक्ष प्रस्तुत कीं और प्रत्येक जिज्ञासा का उचित समाधान किया। कार्यशाला को सफल बनाने में कुलदीप नवलखा, रोहित कोठारी एवं राहुल बालर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में अहमदाबाद अभातेयुप परिवार के सदस्य, तेयुप अहमदाबाद के पदाधिकारीगण, विभिन्न सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण, समाज के गणमान्य व्यक्ति एवं संभागी उपस्थित रहे। अंत में तेयुप अहमदाबाद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नवलखा ने आभार व्यक्त किया।