रक्तदान शिविर के विभिन्न आयोजन

संस्थाएं

रक्तदान शिविर के विभिन्न आयोजन

पूर्वांचल-कोलकाता। तेरापंथ युवक परिषद, पूर्वांचल-कोलकाता ने पी. एस. एक्जोरा ओनर्स एसोसिएशन के सहयोग से अपार्टमेंट के कम्युनिटी हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में परिषद के उपाध्यक्ष द्वितीय एवं MBDD के पर्यवेक्षक नीरज बेंगानी, कार्यसमिति सदस्य एवं किशोर मंडल सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के संयोजक विनीत सिंघी, अंकित जैन एवं कॉम्प्लेक्स के फैसिलिटी मैनेजर बिजन मिस्त्री का व्यवस्थित आयोजन हेतु सहयोग प्राप्त हुआ। परिषद द्वारा ATDC के माध्यम से सभी रक्तदाताओं की नि:शुल्क Hb1AC जांच की गई। शिविर में कुल 26 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।