टीपीएफ शपथ ग्रहण समारोह
हैदराबाद
शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी के सान्निध्य में टीपीएफ का शपथ ग्रहण समारोह एवं ‘सेवा करो सफल बनो’ कार्यशाला तेरापंथ भवन में आयोजित की गई। शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी ने कहा कि सेवा करने से मनुष्य तीर्थंकर नाम गोत्र का बंधन कर सकता है। दूसरों के लिए जो काम किया जाता है वही परमार्थ का कार्य है। जिसका हृदय विशाल है। लौकिक सेवा का अपना महत्त्व है। मदर टेरेसा ने विलक्षण सेवा कर नया कीर्तिमान बनाया। सेवा करने से शक्ति का विकास होता है। उन्होंने कहा कि टीपीएफ की नई टीम का शपथ ग्रहण हुआ है। सभी संघ के प्रति सेवा भावना रखें एवं टीपीएफ के आयामों पर निष्ठापूर्वक संकल्प के साथ कार्य करें। सबको मिलकर एकता के साथ कार्य करना चाहिए। नई टीम के लिए आध्यात्मिक मंगलकामनाएँ, समस्त साध्वीवृंद ने गीतिका के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त की। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत टीपीएफ सदस्यों द्वारा गीत के सुमधुर मंगलाचरण से हुई। तत्पश्चात अध्यक्ष मोहित बैद को निवर्तमान अध्यक्ष दीपक संचेती ने शपथ दिलाई। उसके बाद अध्यक्ष मोहित बैद ने अपनी टीम के पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों को शपथ दिलाई। अध्यक्ष मोहित बैद ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमें नए-नए कार्यक्रम करके टीपीएफ को और नई ऊँचाई पर लेकर जाना है। उन्होंने पिछले एक वर्ष के कार्यों का संक्षिप्त विवरण दिया। इस अवसर पर टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री ॠषभ दुगड़, तेरापंथ सभा सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुरेश सुराणा, जैन सेवा संघ के अध्यक्ष अशोक बरमेचा, महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गीड़िया, तेयुप अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी ने नवगठित टीम को शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सुनील पगारिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में सहमंत्री अणुव्रत सुराणा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।