
पाणिग्रहण संस्कार
गंगाशहर। स्व. सुरेन्द्र कुमार मालू के सुपुत्र संदीप मालू का शुभ विवाह प्रदीप कुमार महनोत की सुपुत्री दिव्या महनोत के साथ ओसवाल पंचायती भवन में जैन संस्कार विधि से सानंद संपन्न हुआ। जैन संस्कारक पवन छाजेड़, देवेन्द्र डागा और रोहित बैद ने विवाह संस्कार का आयोजन विधि विधान पूर्वक सम्पन्न करवाया।