पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

साउथ हावड़ा। फतेहपुर शेखावाटी निवासी कोलकाता प्रवासी माणक चंद बोहरा के सुपुत्र रवि बोहरा का शुभ विवाह बोंगाई गांव निवासी तरुण मजूमदार की सुपुत्री कावेरी मजूमदार से जैन संस्कार विधि से सम्पादित हुआ। संस्कारक पवन बैंगाणी, बिरेंद्र बोहरा एवं हितेंद्र बैद ने मंत्रोच्चार एवं विधि पूर्वक कार्यक्रम को संपादित कराया।