
कायोत्सर्ग कार्यशाला का आयोजन
कोयंबटूर। अभातेममं एवं प्रेक्षा फाउंडेशन के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल कोयंबटूर ने कायोत्सर्ग कार्यशाला का आयोजन किया। स्थानीय मंडल अध्यक्ष मंजू सेठिया ने कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रेक्षा प्रशिक्षिका मधु बांठिया ने अत्यंत सरल और प्रभावी तरीके से कायोत्सर्ग के आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक लाभों के बारे में बताया। कार्यशाला में आधे घंटे का कायोत्सर्ग अभ्यास भी कराया गया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री सुमन सुराणा ने किया। कार्यशाला में कुल 13 सदस्य उपस्थित रहे।