मुक्ति के लिए शक्ति, भक्ति और अनुरक्ति जरूरी
कांकरोली
मुनि संजय कुमार जी के सान्निध्य में नवरात्रि का विशेष अनुष्ठान किया गया। मुनि सिद्धप्रज्ञ जी ने कहा कि हर काम के लिए शक्ति की अपेक्षा रहती है, सब शक्ति संपन्न होना चाहते हैं, किंतु हमें शक्ति का उपयोग अच्छे काम में लगाना चाहिए। नवरात्रि के दिनों में अनुष्ठान करने से शक्ति, भक्ति और अनुरक्ति जगती है। इन दिनों में जो अनुष्ठान में मंत्र जप यंत्र तंत्र आदि किए जाते हैं वह शीघ्र सफल हो जाते हैं। मुनि प्रकाश कुमार जी ने मंत्र साधना के विशेष प्रयोग करवाए और बताया कि मंत्र के लिए दिशा की शुद्धि, वचन को शुद्धि एवं भागों में विशुद्धि जरूरी है। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश सोनी एवं महिला मंडल अध्यक्षा इंदिरा पगारिया ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी।