
मेगा मेडिकल कैंप का सफल आयोजन
महावीर पार्क स्थित श्री जैन महासभा में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम गुरुग्राम द्वारा मेगा मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस कैंप में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। कैंप में जनरल फिजीशियन, डेंटिस्ट, होम्योपैथ, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोफिजीशियन, डायटीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं ऑप्टोमेट्रिस्ट ने अपनी सेवाएं दीं। इसके साथ ही बीपी, शुगर, कैल्शियम, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल एवं ईसीजी जैसी जांचें मुफ्त की गईं, जबकि रक्त परीक्षण पर विशेष छूट प्रदान की गई। कोरियन तकनीक से फ्री थर्मल थेरेपी की सुविधा दी गई और जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क चश्मे व दवाइयां वितरित की गईं। इस कैंप में कुल 300 ओपीडी कंसल्टेशन किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत जे.एम. सिपानी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। उद्घाटन श्री जैन महासभा, महावीर पार्क के अध्यक्ष सतीश जैन एवं सुभाष जैन की उपस्थिति में हुआ। महावीर इंटरनेशनल से हितेश जैन एवं संत फूलचंद चैरिटेबल हॉस्पिटल के अध्यक्ष अनिल जैन ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
आयोजन को सफल बनाने में तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संयोजन टीपीएफ सचिव एवं मेडिकल संयोजक मोहित जैन ने किया। इस अवसर पर TPF गुरुग्राम के अध्यक्ष अरुण जैन, तेरापंथ सभा गुरुग्राम के सचिव जितेंद्र जैन, अभातेयुप कार्यकारिणी सदस्य अंकुर लुणिया, NEC सदस्य अजय संचेती सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर्स, महावीर इंटरनेशनल टीम एवं मैक्स लैब्स टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसके लिए विशेष आभार व्यक्त किया गया। साथ ही, स्वयंसेवकों में TPF गुरुग्राम के कोषाध्यक्ष अवनीश दुग्गड़, संयुक्त सचिव अनुराग जैन एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।