प्रधान कार्यालय का भव्य उद्घाटन

संस्थाएं

रायपुर।

प्रधान कार्यालय का भव्य उद्घाटन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़े धूमधाम से विभिन्न आयोजनों का समावेश करते हुए 16 दिवसीय आयोजन रायपुर सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अंतर्गत किया जाता है। भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति - 2025 के गठन एवं जन्म कल्याणक की गतिविधियों के संचालन व रुपरेखा निर्धारण हेतु प्रधान कार्यालय का उद्घाटन विशेष रूप से तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर के संयोजन में जैन संस्कार विधि से पूर्व कैबिनेट मंत्री व रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के कर-कमलों द्वारा श्री ऋषभ देव जैन मंदिर सदर बाजार, रायपुर में किया गया। इस अवसर पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर महासचिव सिध्दार्थ डागा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा, रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित पार्षद कृतिका जैन, पूर्व पार्षद सतीश जैन, यशवंत जैन, चन्द्रेश शाह, महेन्द्र कोचर, विजय चोपड़ा, गुलाब दस्सानी के साथ सकल जैन समाज के सभी घटकों के ट्रस्टी/अध्यक्ष, समाज प्रमुखों के साथ तेयुप, रायपुर के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। संस्कारक अनिल दुगड़ व सूर्य प्रकाश बैद ने संपूर्ण विधि मंत्रोच्चार करते हुए जैन संस्कार विधि संपन्न कराई। मुख्य अतिथि राजेश मूणत ने कहा कि जैन समाज देने वाला समाज है। हमें जन्म कल्याणक के माध्यम से सर्व समाज के सामने उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करने का प्रयास कर अनुकरणीय कार्य संपादित करते हुए 'हम' की भावना से कार्य करना चाहिए।