प्रोजेक्ट फोकस का शुभारंभ

संस्थाएं

बेंगलुरु।

प्रोजेक्ट फोकस का शुभारंभ

बेंगलुरु। तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु गांधीनगर द्वारा फिट युवा हिट युवा अभियान के अंतर्गत प्रोजेक्ट फोकस शुभारंभ मुनि मोहजीत कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में हुआ। शुभारंभ सत्र में मुनि मोहजीत कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं, बल्कि मन को शुद्ध और आत्मा को उन्नत करने का सशक्त साधन है। स्वस्थ व्यक्ति से ही एक स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। गांधीनगर स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित होने वाले इस साप्ताहिक कार्यक्रम हेतु परिषद् ने समाज के सभी वर्गों से इस स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में जुड़ने की अपील की। कार्यक्रम में तेयुप बेंगलुरु अध्यक्ष विमल धारीवाल, पदाधिकारी, परिषद् सदस्य एवं श्रावक-श्राविका उपस्थित थे।