
संस्थाएं
आध्यात्मिक मिलन समारोह आयोजित
आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि हिमांशु कुमार जी एवं मुनि रश्मि कुमार जी का आध्यात्मिक मिलन रामन एंड रामन पैट्रोल पंप, पिंडारी कुलम के पास, कुम्भकोणम तमिलनाडु में हुआ। आस-पास के 11 क्षेत्रों से पधारे श्रावक-श्राविकाएं इन अद्वितीय क्षणों के साक्षी बने। जुलूस के साथ MP रेसीडेंसी में मुनिवृंद का भव्य प्रवेश हुआ। कुम्भकोणम सभा से राजेश सेठिया ने मुनिवृंद का एवं बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत अभिनन्द किया। मदुरै तेरापंथ ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी, गुड़ियातम, कुम्भकोणम और मदुरै की तेरापंथ महिला मंडल, तिरुपुर सभा अध्यक्ष अनिल आंचलिया आदि ने अपने भाव गीतिका एवं वक्तव्य के द्वारा रखे। मदुरै वासियों ने मुनि हिमांशु कुमार जी के चातुर्मास हेतु एवं गुडियातम वासियों ने मुनि रश्मि कुमार जी के चातुर्मास हेतु खड़े होकर गुरुदेव के प्रति हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित की ओर मुनिश्री को जल्द से जल्द पधारने का निवेदन किया। मुनि रश्मि कुमार जी ने मुनि हिमांशु कुमार जी एवं मुनि हेमंत कुमार जी के बारे में कई विशेषताएं बताते हुए कहा कि हिमांशु कुमार जी जैसे संतो का संघ में होना अपने आप में विलक्षण बात है। आप एक ही 11 के बराबर है। वहीं मुनि हिमांशु कुमार जी ने भी कुम्भकोणम समाज को सक्रिय बताते हुए मुनि रश्मि कुमार के बारे में भी उनकी सरलता, विशेषता आदि बताते हुए मुनि प्रियांशु कुमार जी को भी विकास पथ पर बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। मुनिश्री ने बताया कि संत मिलन आध्यात्मिक आत्माओं का मिलन होता है, जो संघ की प्रभावना में सहायक होता है। मुनि हेमंत कुमार जी ने भी अपने भाव रखे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुनि प्रियांशु कुमार जी ने किया।