बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

धुबड़ी।

बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन

धुबड़ी। अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् धुबड़ी द्वारा मुनि डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार जी के सान्निध्य में द्विदिवसीय बारह व्रत कार्यशाला का स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजन किया गया। विजय गीत एवं श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन के पश्चात तेयुप धुबड़ी के अध्यक्ष बजरंग कुंडलिया ने अपने स्वागत व्यक्तत्व में संपूर्ण समाज का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यशाला में मुनि डॉ ज्ञानेंद्र कुमार जी ने विस्तृत रूप से बारह व्रतों को समझाया। मुनिश्री ने हर व्रत में किन बातों पर ध्यान दिया जाए व कैसे उसके पालन किया जाए पर भी जोर डाला। इस कार्यशाला में कुल 76 संभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में तेयुप धुबड़ी के सदस्यगण, विभिन्न सभा–संस्थाओं के पदाधिकारीगण, समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।