योग तथा ध्यान का आयोजन

संस्थाएं

साउथ कोलकाता।

योग तथा ध्यान का आयोजन

साउथ कोलकाता। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में फिट युवा हिट युवा के अंतर्गत प्रोजेक्ट फोकस के दूसरे चरण में योग तथा ध्यान का आयोजन प्रेक्षा फाउंडेशन के सहयोग से लायंस सफारी पार्क में हुआ। तेयुप साउथ कोलकाता के अध्यक्ष मोहित बैद ने अपने स्वागत वक्तव्य के साथ योग से होने वाले फायदे की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में साउथ सभा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम कोलकाता साउथ, अणुव्रत समिति, कोलकाता, तेरापंथ महिला मंडल साउथ कोलकाता, प्रेक्षा फाउंडेशन कोलकाता, तेयुप साउथ कोलकाता तथा किशोर मंडल के सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही। कॉर्डिनेटर रोहित बैद एवं कन्वेनर रोहित दूगड़ ने पूरी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल प्रारूप दिया। कार्यक्रम में लगभग 65 लोगों की उपस्थिति रही।