
संस्थाएं
उपसर्गहर स्तोत्र अनुष्ठान का हुआ आयोजन
‘शासनश्री’ साध्वी सत्यवती जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में उपसर्गहर स्तोत्र के अनुष्ठान का आयोजन किया गया। साध्वी शशिप्रज्ञा जी ने कहा कि आचार्य भद्रबाहु द्वारा रचित यह स्तोत्र जन-जन के जीवन में मंगल करने का काम करता है। जब-जब संघ पर संकट आये तब-तब आचार्यों के द्वारा अनेकानेक स्तोत्रों की रचना की गई। ये स्तोत्र अपने आप में बहुत शक्तिशाली एवम् प्रभावशाली हैं, जिससे मानव अपने आप अध्यात्म कवच द्वारा अपना उत्थान कर सकता है। पार्श्वनाथ सिटी का संपूर्ण श्रावक-श्राविका समाज निष्ठा, लगन, आस्था के साथ, एकाग्र चित्त होकर आध्यात्मिक आनन्द की अनुभूति कर रहा था एवम् अपने आप को भावित कर रहा था।