
संस्थाएं
अणुव्रत चेतना दिवस पर अणुव्रत गीत महासंगान का आयोजन
रतनगढ़। शहर के नवोदयन एकेडमी किड्स स्कूल में आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रतिपादित अणुव्रत आंदोलन के 76 वर्ष पूर्ण होने के पर अमृत महोत्सव के गौरवशाली अवसर पर अणुव्रत विश्व भारती समिति की प्रस्तुति ‘अणुव्रत गीत महासंगान’ का कार्यक्रम मुख्य अतिथि अशोक रांकावत व रिटायर्ड फौजी नेमीचंद बाना की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अणुव्रत के नियमों के महत्व के बारे में बच्चों को सविस्तार बताया गया। विद्यालय की छात्रा यशवी चौधरी ने अणुव्रत पर प्रकाश डालते हुए भाषण प्रस्तुत किया। नवोदयन एकेडमी निदेशक रामचंद्र पारीक ने आचार्य श्री तुलसी का संक्षिप्त जीवन परिचय सभी को बताया व उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर अध्यापिका रेणु पारीक, कोमल मीणा व रामचंद्र पारीक सहित अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।