
संस्थाएं
77वें अणुव्रत स्थापना दिवस का आयोजन
डॉ. मुनि पुलकित कुमारजी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, दावणगिरी में अणुव्रत का 77वां स्थापना दिवस कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। डॉ. मुनि पुलकितकुमारजी ने इस अवसर पर कहा अणुव्रत पतित को पवन बनता है। मानव में मानवता के संस्कार जगाता है। अणुव्रत प्रणेता आचार्यश्री तुलसी का अणुव्रत आंदोलन आज भी दिशा बोध देने का कार्य कर रहा है। नचिकेता मुनि आदित्य कुमारजी ने गीत एवं वक्तव्य के माध्यम से अणुव्रत का महत्व प्रकट किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुनिश्री द्वारा महामंत्र उच्चारण से हुआ। स्वागत भाषण सभा अध्यक्ष रतनचंद कोठारी ने किया। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष कुणाल पोकरणा तथा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम से अंकित बेगवानी ने विचार रखे। अणुव्रत गीत के माध्यम से तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सुधा कोठारी के साथ सदस्याओं ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कोठारी ने किया। इस अवसर पर मुनिश्री ने सभी श्रावक श्राविकाओं को ज्यादा से ज्यादा अणुव्रती बनाने की प्रेरणा दी।