77वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

हैदराबाद

77वें अणुव्रत स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम

अणुव्रत अनुशास्ता परम पूज्य आचार्यश्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद एवं साध्वी डॉ. गवेषणाश्रीजी की प्रेरणा से निर्मला बैद ने जीजीएचएस स्कूल मारेडप्पल्ली में अणुव्रत स्थापना दिवस के 77वें वर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत, भक्तामर स्तोत्र के पद्य एवं तुलसी अष्टकम के पाठ से किया गया। इस अवसर पर अणुव्रत आंदोलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि राजस्थान के सरदारशहर में गणाधिपति गुरुदेव तुलसी की सूझबूझ एवं दिव्य दृष्टि से इस आंदोलन की स्थापना की गई थी। वर्तमान में पूज्य आचार्य महाश्रमण जी अपनी पदयात्रा के माध्यम से अणुव्रत आंदोलन की गरिमा एवं प्रभाव को बढ़ा रहे हैं।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जब से यह स्कूल प्रारंभ हुआ है, तब से यहाँ अणुव्रत से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, अणुव्रत नैतिकता परीक्षाएँ एवं अन्य शिक्षाप्रद गतिविधियाँ होती रही हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अणुव्रत के विभिन्न नियमों की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त, ध्यान एवं योग से संबंधित कुछ विशेष क्रियाएँ भी करवाई गईं। कार्यक्रम में श्री श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुशील संचेती ने अपने विचार प्रस्तुत किए। हनुमान जिनेंद्र बैद की ओर से तेलुगु भाषा में अणुव्रत साहित्य भेंट किया गया।