
संस्थाएं
साइक्लोथॉन का आयोजन– फिटनेस और शिक्षा के प्रति जागरूकता
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हैदराबाद द्वारा कोंडापुर में साइक्लोथॉन तृतीय एडिशन का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 'Ride-Raise-Educate' अभियान के तहत संपन्न हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य फिटनेस और शिक्षा को बढ़ावा देना था। इस साइक्लोथॉन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। पीले रंग की टीपीएफ टी-शर्ट पहने सभी साइकिल सवारों ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया। कार्यक्रम में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने समान रूप से भागीदारी की।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ हुई। इसके बाद टीपीएफ हैदराबाद अध्यक्ष विरेंद्र घोषल ने सभी का स्वागत किया और टीपीएफ द्वारा आयोजित प्रत्येक संघीय कार्यक्रम से जुड़े रहने की अपील की। TPF के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश कठोतिया, राष्ट्रीय सहमंत्री मोहित बैद और ऑर्गनाइजेशनल डेवलपमेंट चेयरमैन ऋषभ दूगड़ ने स्वस्थ जीवनशैली और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रायोजक प्रवीण, अक्षय और आदित्य लोढ़ा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान 'फास्टेस्ट 5 राउंड' और 'ट्रेज़र हंट' प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। पुरुषों की श्रेणी में देवांश और महिलाओं की श्रेणी में स्मृति ने सबसे पहले 5 लैप्स पूरे कर जीत हासिल की, जबकि ट्रेज़र हंट प्रतियोगिता में कंदर्प दुधोड़िया विजयी रहे। साइक्लोथॉन के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस ऐतिहासिक पहल के तहत टीपीएफ राष्ट्रीय टीम द्वारा देशभर में 100 से अधिक शहरों में एक साथ इस प्रकार की साइक्लोथॉन आयोजित की गई, जो फिटनेस और शिक्षा के प्रति समाज को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। सफल आयोजन के लिए संयोजक हितेश बोथरा, पीयूष भूतोरिया, यश बागरेचा, प्रायोजक प्रवीण, अक्षय, आदित्य लोढ़ा और सभी प्रतिभागियों के प्रति साधुवाद ज्ञापित करते हुए मंत्री निखिल कोटेचा ने सभी का आभार प्रकट किया।