
संस्थाएं
तेरापंथ महिला मंडल के विविध आयोजन
अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल आरआर नगर के तत्वावधान में 'उड़ान - सुनहरा भविष्य' के तहत 'एक कदम स्वावलंबन की ओर' दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के द्वारा हुआ। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। अध्यक्षा सुमन पटावरी ने सभी का स्वागत किया। सह संयोजिका निशा छाजेड़ ने शिप्रा कोठारी का परिचय दिया। शिप्रा कोठारी ने केक आदि खाद्य पदार्थ बनाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सभी बहनों की जिज्ञासा का सहज तरीके से समाधान किया। आभार ज्ञापन मंत्री पदमा मेहर ने तथा कार्यक्रम का संचालन संयोजिका जया शामसुखा ने किया। लगभग 70 बहनों की उपस्थिति रही।