
विविध
नामकरण संस्कार
सिलीगुड़ी। सादुलपुर निवासी सिलीगुड़ी प्रवासी मंगल चंद-मंजु मालू की सुपौत्री, डॉ. अभिषेक-हर्षा मालू की सुपुत्री का नामकरण जैन संस्कार विधि से उनके निवास पर हुआ। संस्कारक जयंत सुराणा एवं विनीत लुनिया ने विधि विधान व मंगल मंत्रोच्चार से नामकरण संस्कार सानन्द संपादित करवाया।