
संस्थाएं
साइक्लोथोन का सफल आयोजन
इंदौर। टीपीएफ इंदौर द्वारा साइक्लोथोन 3 का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस वार्षिक आयोजन में समाज के सदस्यों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश कांठेड़, महासभा कार्यसमिति सदस्य रमणलाल कोटड़िया, विवेक राखेचा, टीपीएफ इंदौर अध्यक्ष सीए चंद्र कुमार भटेरा, पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। साइक्लोथोन के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने 15 किलोमीटर साइकिल चलाई। कार्यक्रम के सफल समापन पर टीपीएफ मंत्री मोहित कोटड़िया ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।