
संस्थाएं
टीपीएफ द्वारा मीट एंड ग्रीट का आयोजन
उधना। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम उधना द्वारा मिट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन वेसु में किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के विशेष आयामों के बारे में सभी सदस्यों को संक्षिप्त जानकारी दी गयी। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, उधना के उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना परिचय दिया। संयोजक अभिषेक बाफना और भरत गंग का सराहनीय श्रम रहा। आभार अभिषेक बाफना ने किया।