मैमोग्राफी जांच का सफल आयोजन

संस्थाएं

इंदौर।

मैमोग्राफी जांच का सफल आयोजन

इंदौर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम इंदौर एवं एम.ओ.सी. कैंसर केयर एवं रिसर्च सेंटर इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मैमोग्राफी जांच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्तन कैंसर का समय रहते पता लगाने और शुरुआती जांच के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम में 40 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं के लिए निःशुल्क मैमोग्राम की गई। इसमें TPF फेमिना विंग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। 15 महिलाओं ने इस जांच शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर महासभा के कार्यसमिति सदस्य रमणलाल कोटड़िया, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष निर्मल नाहटा, टीपीएफ अध्यक्ष चंद्र कुमार भटेरा, फेमिना विंग से त्रिशा कोटड़िया, पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।