सप्त दिवसीय ‘योगा से होगा’ कार्यक्रम का समापन

संस्थाएं

विजयनगर।

सप्त दिवसीय ‘योगा से होगा’ कार्यक्रम का समापन

विजयनगर। अभातेयुप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, विजयनगर द्वारा विशेष योग शिविर के सातवें दिवस का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ तेरापंथ सभा भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर परिषद् सहमंत्री कमलेश दक ने अनेक योगिक क्रियाओं को संपादित करवाया। इस योग शिविर के अंतिम दिवस में अभातेयुप फिट युवा हिट युवा आयाम के दक्षिण प्रभारी राकेश पोखरणा ने योगाभ्यास को निरंतर करने का आह्वान किया। विजयनगर तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा, पदाधिकारी, आयाम संयोजक सुशील गांधी एवं तेयुप कार्यकारिणी सदस्यों की सहभागिता रही।