
संस्थाएं
‘स्वीकार्यता - सफलता की कुंजी' विषय पर गोष्ठी का आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में ‘स्वीकार्यता - सफलता की कुंजी' विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुनिश्री ने कहा कि सफलता केवल व्यवसाय और पेशे तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह समाज और संस्थाओं में आपके योगदान पर भी निर्भर करती है। केवल व्यक्तिगत रूप से सफल होना पर्याप्त नहीं, बल्कि सद्भाव और दूसरों की सहायता करने से ही सच्ची सफलता प्राप्त होती है। यदि किसी को मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तो उसे सदैव सहयोग प्रदान करें।
मुनि जयेश कुमार जी ने कहा कि TPF एकमात्र ऐसा संगठन है जहां योग्यता (Qualification) मायने रखती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें दूसरों की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए, न की ईर्ष्या करनी चाहिए। यह समझना आवश्यक है कि किसी ने सफलता कैसे प्राप्त की और हमें भी उसी दिशा में प्रयास करना चाहिए। सत्र के दौरान मुनिश्री ने उपस्थित सदस्यों के विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया, जिसमें अनचाहे विचारों को नियंत्रित करने, जैन धर्म में विज्ञान की भूमिका और आस्था से जुड़े प्रश्नों पर विस्तृत चर्चा हुई।