
संस्थाएं
आत्म उद्धारक है नवकार मंत्र
नवकार जाप ग्रुप द्वारा प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को सकल जैन समाज की सभी परंपराओं में मान्य नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में 15वां नवकार जाप रायपुर के छोटापारा स्थित सुराना भवन में साधुमार्गी जैन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। यह आयोजन आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी, समणी करुणाप्रज्ञा जी एवं समणी सुमनप्रज्ञा जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
जाप आराधना से पूर्व धर्मसभा को संबोधित करते हुए समणी कमलप्रज्ञा जी ने नवकार मंत्र की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि यह मंत्र चित्त की स्थिरता और आत्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने बताया कि एकाग्रता से जाप करने पर आत्मा जीवन-मरण के चक्र से मुक्ति की ओर अग्रसर होती है। समणी सुमनप्रज्ञा जी ने प्रेरणादायक गीतिका 'महामंत्र नवकार तोड़े बंधन हमारा...' का संगान करते हुए साधकों को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत किया। इस अवसर पर नवकार जाप ग्रुप द्वारा रायपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित पार्षद कृतिका जैन व अंजलि गोलछा का सम्मान भी किया गया।