धरती के मंदार - भगवान महावीर
साध्वी अणिमाश्री
वीतरागता की अनुभूति में रमण करने वाली चेतना का नाम हैभगवान महावीर। अध्यात्म के द्वारा अपना कायाकल्प करने वाली चेतना का नाम हैभगवान महावीर। सुख भोग के हजारों साधनों के बीच रहकर भी त्याग के शिखर का स्पर्श करने वाली चेतना का नाम हैभगवान महावीर। अहंकार और ममकार पर विजय प्राप्त करने के लिए स्वयं के साथ युद्ध करके परम विजेता बनने वाली चेतना का नाम हैभगवान महावीर। दुनिया के बीच रहकर भी खुद को समझने वाली चेतना का नाम हैभगवान महावीर। राजसी ठाठ-बाट में पलकर महलों को त्याग, आत्मोत्कर्ष की प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील का नाम हैभगवान महावीर। विक्रम पूर्व 542 और ईसा पूर्व 599 की यह घटना है जब क्षत्रियकुंड ग्राम के महाराज सिद्धार्थ के राजमहल में महारानी त्रिशला की रत्नकुक्षि से चैत्र शुक्ला त्रयोदशी की मध्यरात्रि में एक शिशु ने जन्म लिया। पुत्ररत्न की प्राप्ति की खुशी में जन्मोत्सव करने के बाद राजा सिद्धार्थ ने नामकरण उत्सव में अपने सगे-संबंधियों के बीच अनाम शिशु को वर्द्धमान नाम से पुकारा। यही बालक वर्द्धमान आगे चलकर भगवान महावीर के नाम से स्वनाम धन्य बना। ज्ञातखंड उद्यान में वैशाली के हजारों-हजारों लोगों के समक्ष गृह त्याग की घोषणा के साथ ही संन्यास के महापथ पर चरण गतिमान कर दिए। महावीर ने संन्यस्त होते ही संकल्प कियामेरी स्वतंत्रता में बाधा डालने वाली जो भी परिस्थितियाँ आएँगी मैं उनका सामना करूँगा। मगर कभी उनके सामने झुकूँगा नहीं। देह त्याग कर सकता हूँ पर परतंत्रता मान्य नहीं। साधना के क्षेत्र में पुरुषार्थ का प्रचंड दीप प्रदीप्त करके, अनगिन बाधाओं को साहस और आत्मविश्वास के साथ सहजता से पार करके लगभग के साढ़े बारह वर्षों तक निरंतर आत्मसाधना में तल्लीन रहकर जंभियग्राम के निकट बहने वाली ॠजुवालिका नदी के उत्तरी तट पर स्थित जीर्ण चैत्य के ईशान कोण में शयामाक गाथापति के खेत में शाल वृक्ष के तले गोदोहिका आसन्न में वैशाख शुक्ला दशमी को केवल ज्ञान को प्राप्त किया। भगवान महावीर सर्वज्ञ, सर्वदर्शी बन गए। वैशाख शुक्ला एकादशी को मध्यपावा के महासेन उद्यान में विराजित होकर प्राणिमात्र के कल्याण की स्वत: स्फूर्त प्रेरणा अभिप्रेरित होकर प्रवचन प्रारंभ किया। ग्यारह विद्वान पंडित अपने 4400 शिष्यों के साथ सोमिल की यज्ञ वाटिका में उपस्थित थे। उन्होंने जब भगवान महावीर के समवसरण में प्रवचन की चर्चा सुनी तब अपनी गूढ़ जिज्ञासा का समाधान लेने एवं उस प्रभावशाली व्यक्तित्व में दर्शनों की ललक के साथ उस पुनीत सन्निधि में पहुँचे और उनसे दीक्षा स्वीकार करके उनके चरणों में जीवन समर्पित कर धन्य-धन्य बन गए।
भगवान महावीर ने लगभग तीस वर्ष तक सर्वज्ञ बनकर इस धरती को संबोधित किया। केवलज्ञान के आलोक में अनेक भव्यात्माओं को रास्ता दिखाया। मंजिल पाने की प्रेरणा दी एवं गंतव्य तक पहुँचने का साहस जगाया। भगवान महावीर ने तत्कालीन समाज में प्रचलित अनेक कुरूढ़ियों को जड़ से मिटाने का प्रयत्न करके सफलता का वरण किया। अपने जीवनकाल के बहत्तरवें वर्ष में राजगृह से विहारकर अपापापुरी में आए। राजा हस्तिपाल की गजशाला में चातुर्मासिक प्रवास किया। वहाँ के राजा एवं जनता ने धर्म-तत्त्व का निरंतर श्रवण किया। अपना निर्माण समीप जान गौतम को कहागौतम! निकट के गाँव में सोम शर्मा नामक ब्राह्मण को धर्म का तत्त्व समझाना है। तुम जहाँ जाकर उसे संबोध दो। भगवान की आज्ञा शिरोधार्य कर गौतम वहाँ से चले गए। दो दिन के उपवास में निरंतर प्रवचन करते हुए अंत में प्रवचन करते-करते ही भगवान महावीर ने निर्वाण को प्राप्त कर लिया। यह समय कार्तिक अमावस्या की रात्रि का था। ईसा पूर्व 527 में निर्वाण प्राप्त किया। भगवान महावीर निर्वाण प्राप्ति के समय मल्ली और लिच्छवी गणराज्यों में दीप जलाए। असंख्य लोगों के अंत:करण को प्रकाशित करने वाले रश्मिपुंज भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर आज भी उनके भक्तजन दीप जलाते हैं। तप-जप करते हुए भगवान महावीर का निर्वाण दिवस मनाते हैं। जिन शासन के शृंगार, धरती के मंदार, चरम तीर्थपति भगवान महावीर का यह निर्वाण कल्याणक संपूर्ण जैन समाज बड़े आनंद और उल्लास के साथ सदियों से मना रहा है। अस्तु आज का यह दिन हम सबके लिए समूची मानव जाति के लिए कल्याणकारी हो।