
संस्थाएं
उड़ान कार्यशाला का आयोजन
गुवाहाटी। अभातेममं के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल गुवाहाटी द्वारा तेरापंथ धर्मस्थल में समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत ‘उड़ान - एक कदम स्वावलंबन की ओर’ के तीसरे चरण में फ्लावर एवं डेकोरेटिव कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं प्रेरणा गीत से हुई। अध्यक्ष अमराव देवी बोथरा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आशा करते हैं यह प्रशिक्षण कार्यशाला कन्याओं और बहनों को उनके सुनहरे भविष्य की ओर ले जाने में सहायक बनेगा। पिंकी पटावरी ने सुंदर तरीके से विविध प्रकार के फूल बनाने सिखाए। इसमें लगभग 50 बहनों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री ममता दुगड़ ने किया। बहनों ने उत्साह से कार्यशाला में अपनी सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम संयोजिका श्वेता सिंघी व मंजू दुगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।