
संस्थाएं
मेगा साइक्लोथॉन 3.0 का भव्य आयोजन
टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट एवं टीपीएफ नेक्स्टजेन के संयुक्त तत्वावधान में साइक्लोथॉन 3.0 का भव्य आयोजन तेरापंथ भवन, आरआर नगर से बेंगलुरु यूनिवर्सिटी और वापस तेरापंथ भवन तक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ टीम द्वारा मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट अध्यक्ष ललित बेगानी ने स्वागत भाषण दिया। टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत ने कार्यक्रम की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाल शिक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है और यह आयोजन इस नेक उद्देश्य को समर्थन देने के लिए किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मंडोत द्वारा फ्लैग-ऑफ के साथ साइक्लोथॉन की शुरुआत हुई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उमंग के साथ साइक्लिंग शुरू की।
150 से अधिक प्रतिभागियों ने इस आयोजन में भाग लिया, जिनमें 80 से अधिक साइकिलिस्ट्स ने लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय की। इस साइक्लोथॉन में 6 वर्ष की आयु के बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साइक्लिंग के दौरान दिव्या जैन और हर्ष बरलोटा ने विभिन्न क्विज़ और गतिविधियों का आयोजन करवाया। जिससे साइक्लिंग और अधिक रोमांचक और ज्ञानवर्धक बनी। इस आयोजन में टीपीएफ साउथ ज़ोन अध्यक्ष विक्रम कोठारी एवं मंत्री भरत भंसाली ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम को तेरापंथ सभा, तेयुप, तेरापंथ महिला मंडल और ज्ञानशाला का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की विशेष उपस्थिति रही।
इस आयोजन ने न केवल शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा दिया, बल्कि सामाजिक सहयोग और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन दिव्य दृष्टि आई हॉस्पिटल, डॉ. प्रकाश छाजेड़ द्वारा प्रायोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पियूष जैन की भी विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन टीपीएफ बेंगलुरु वेस्ट मंत्री कौशल खटेड़ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।