शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति में कार्यक्रम

संस्थाएं

सुजानगढ़।

शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभाजी की स्मृति में कार्यक्रम

तेरापंथ सभा भवन में ‘शासनश्री’ साध्वी सुप्रभा जी एवं साध्वी प्रमिला कुमारी जी के सान्निध्य में शासनमाता असाधारण साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा जी का तृतीय महाप्रयाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात साध्वी वृंद द्वारा सामूहिक गीतिका का संगान किया गया। ‘शासनश्री’ साध्वी सुप्रभाजी एवं साध्वी प्रमिला कुमारी जी ने शासनमाता के साथ बिताए हुए कुछ पलों की स्मृति की। आपने बताया कि शासन माता का जीवन बहुत ही सरल और सौम्य था, उनके साथ रहना हमारे लिए बहुत गौरव की बात है। साध्वी मनीषाश्रीजी ने भी अपनी भावांजलि समर्पित की। हाजरी वाचन के पश्चात केसरी चंद मालू द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया गया।